सेना के उत्तरी कमान में 10वीं-12वीं पास के लिए निकली भर्ती

भारतीय सेना के उत्तरी कमान में 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरी का मौका है। सेना के उत्तरी कमान के 71 सब एरिया के आर्मी सप्लाई कोर यूनिट में मैसेंजर, सफाईवाला, कुक और लोअर डिवीजन क्लर्क पदों पर कुल 11 वैकेंसी है।

Indian Army To Participate In Military Exercise In Bangladesh From April 4-12

ग्रुप सी कैटेगरी के इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि विज्ञापन जारी होने से 21 दिन तक है। सेना की इस भर्ती के लिए विज्ञापन 22 जनवरी के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है।

मैसेंजर के लिए 5 पद है।
सफाई वाला के लिए 2 पद है।
कुक के लिए 1 पद है।
लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए 3 पद है।

 

मैसेंजर, सफाईवाला और कुक- 18 से 25 साल अनारक्षित वर्ग के लिए. जबकि ओबीसी के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल और एसससी, एसटी के लिए 30 साल है।
क्लर्क- 18 से 27 साल अनारक्षित वर्ग के लिए है। ओबीसी के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल और एससी, एसटी के लिए 32 साल है।

मैसेंजर- Level 1 ₹ 18000 – 56900/-
सफाईवाला- Level 1 ₹ 18000 – 56900/-
कुक- Level 2 ₹ 19900 – 63200/-
क्लर्क- Level 2 ₹ 19900 – 63200/-

मैसेंजर और सफाईवाला- 10वीं पास होना चाहिए।
कुक- 12वीं पास होने के साथ दो साल का अनुभव होना चाहिए। कुकिंग ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
क्लर्क- 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर पर अंग्रेजी में कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की दर से टाइपिंग स्पीड।

लिखित परीक्षा
फिजिकल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन

सेना की इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म साधारण डाक, रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से भेजना है।  आवेदन फॉर्म भेजने का पता है- The Presiding Officer,
5071Army Service Corps Battalion (Mechanical Transport)’, PIN- 905071, C/o 56 Army Postal Office (APO).

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading