मुजफ्फरपुर। रेलवे क्षेत्र में अ’पराध करने वाले का नाम गुं’डा रजिस्टर में द’र्ज होगा। अ’पराध करने या उससे जुड़े लोगों की कुंडली तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
रेल एसपी अशोक प्रसाद ने अपने कार्यालय में रेल क्षेत्र के 11 जिले के रेल थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। थानाध्यक्षों को ट्रेन से या रेल क्षेत्र से हो रही शराब बरामदगी, रेल क्षेत्र में न’शाखुरानी, चो’री, ड’कैती आदि किसी तरह के घ’टना में पकड़े गए या फ’रार व्यक्ति का नाम गुं’डा रजिस्टर में दर्ज करने को कहा गया है।
इसके साथ जमानत पर छूटे न’शाखुरानी गि’रोह के सदस्य, शराब के साथ पकड़े जाने के बाद जे’ल से छूटे लोगों की नि’गरानी करने को कहा गया है।
उन लोगों का पता लगाकर उसके बारे में जानकारी लेना है कि आखिर ज’मानत पर छूटने के बाद ये लोग किस हाल में है, अभी क्या कर रहे हैं।
जे’ल से छू’टने के फिर से अ’पराध की धं’धा में संलिप्त है या समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर जीवन यापन कर रहे, इसकी पूरी जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जाएगी।


