समस्तीपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मनाई गई पुण्यतिथि

समस्तीपुर। समस्तीपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में शुक्रवार को जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाअध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा और संचालन जिला महामंत्री प्रभात कुमार ठाकुर ने किया।

 

मुख्य अतिथि जनसंघ कालीन भाजपा के वरिष्ठ नेता रूप नारायण झा के साथ जिला अध्यक्ष के साथ उपस्थित सभी नेताओं ने उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया।

इस अवसर पर मुख्यअतिथि ने कहा कि भारत में उन्होंने एकात्म मानववाद व राष्ट्रवाद के विचार धारा को लेकर राष्ट्र कल्याण हेतु जनसंघ की स्थापना श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी, भैरों सिंह शेखावत सहित अन्य नेता के साथ किया।

जिस कारण से भारत को अब परिवारवाद से मुक्ति मिल रहा है भारत वैभवशाली हो रहा है। इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए रास्ते पर चलकर भाजपा जहां दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल हुआ

वहीं, विकास के धारा को समाज के गरीब, शोषित, वंचित, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच पहुंचाने का काम कर रहा है। उनके भारत को वैभवशाली राष्ट्र बनाने के सपने को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार किया जा रहा है। वहीं जिलाध्यक्ष ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से भारत को परम वैभव पहुंचाने हेतु संकल्पित होने का आह्वान किया। इस अवसर पर एमएलसी के एनडीए उम्मीदवार भाजपा के युवा नेता डॉ तरुण कुमार, पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री कैप्टन कमलेश सहनी, जिला उपाध्यक्ष रामयाज शान्डिल,

राकेश राज, जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी दीपक मंडल, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, विजय शंकर ठाकुर, राजू पटेल, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बबलू झा, दीपक सत्यार्थी, गुड्डू चौधरी, अभिनाष भारद्वाज, विपिन कुमार गिरी, मनमोहन झा सहित अन्य नेता व कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित करते हुए अपना विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading