मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर इस माह के अंत तक दोनों नए प्लेटफार्म चालू हो जाएगा। इनके चालू होने से प्लेटफार्म संख्या एक व दो पर ट्रेनों का दबाव कम होगा।
बता दें कि स्टेशन खाली नहीं रहने से रामदयालु व नारायणपुर में ट्रेनों को रोकना पड़ता है। स्टेशन से पहले टे्रेनों के रुकने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कोरोना और मजदूर की कमी से दोनों नए प्लेटफॉर्म बनने में विलंब हुई। जंक्शन पर बन रहे दो नए प्लेटफार्म पर इस माह के अंत तक ट्रेनें दौड़ाई जा सकती हैं।

रेल लाइन से लेकर शेड तक का काम लगभग पूरा हो चुका है। सिग्नल आदि का काम तेजी से चल रहा है। यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कार्य भी पूरे किए जा रहे हैं।
यात्रियों के बैठने को कुर्सियां अभी नहीं लगाई जा सकी हैं। सोनपुर रेलमंडल के डीआरएम नीलमणि के अनुसार सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो फरवरी के अंत तक दोनों प्लेटफार्म से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा।


