मुजफ्फरपुर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पहले तक विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 बजे से प्रारंभ होगी। ऐसे में परीक्षार्थी 9.20 तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कर सकते हैं। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 से प्रारंभ होगी यानी 1.35 तक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कर सकते हैं। मैट्रिक की परीक्षा दोनों पाली में आयोजित की जाएगी।
इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 बजे प्रारंभ होगी, जो 12.45 तक चलेगी। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा 1.45 से 5 बजे तक आयोजित होगी।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि मैट्रिक की परीक्षा में परीक्षार्थियों को हर प्रश्न का विकल्प दिया जाएगा। विकल्प की सुविधा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ-साथ लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय सवालों का भी मिलेगा।
बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षार्थी जूते-मोजे के साथ परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कर सकते हैं। इसकी सूचना पहले ही सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों को दे दी गई है।
यह निर्णय मौसम को देखते हुए लिया गया है। मैट्रिक परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। कंट्रोल रूम बुधवार की सुबह से काम करना शुरू कर दिया है। कंट्रोल रूम 24 को शाम छह बजे तक काम करेगा।

