मुजफ्फरपुर। चार दिनों ला’पता युवती का श’व मिलने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि बेनीबाद ओपी क्षेत्र के केवटसा में चार दिनों से युवती गा’यब थी, इसका श’व पोखर में उपलाता हुआ मिला है।
उसकी ह’त्या की आ’शंका जताई गई है। युवती चार दिनों से गा’यब थी लेकिन उसका श’व 24 से 48 घंटा का बताया जा रहा है। श’व मिलने के बाद मौके पर भीड़ जुट गई।
तब श’व की पहचान गांव के ही विनोद शर्मा की 19 वर्षीय पुत्री प्रीती कुमारी के रूप में हुई। पुलिस ने एसकेएमसीएच में पो’स्टमार्टम कराने के बाद श’व को परिजनों को सौंप दिया है।
ग्रामीणों ने केवटसा स्थित जन्माष्टमी पोखर में एक श’व को उपलाते हुए देखा। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भी’ड़ एकत्रित हो गई। सूचना के बाद बेनीबाद ओपी पुलिस भी घ’टनास्थल पर पहुंची व ग्रामीणों के सहयोग से श’व को पानी से बाहर निकाला।
पोखरा से निकला श’व गांव के ही विनोद शर्मा के 19 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी का बताया गया। मृ’तका के परिजनों ने बताया कि प्रीति चार दिन से ही ला’पता थी जिसका पता सगे संबंधियों से लगाया गया। लेकिन, कुछ पता नही चला।
वहीं, श’व बरामद होते परिजनों में ची’ख पु’कार मच गई। बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार के अनुसार मामला सं’दिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ह’त्या व आ’त्मह’त्या समेत अन्य पहलू पर भी जां’च कर रही है।

श’व को पो’स्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानेदार ने बताया कि शरीर पर कहीं भी मा’रपीट के दाग नहीं थे। ह’त्या कैसे हुई इसकी बाहरी साक्ष्य नहीं मिले।

