मोतिहारी में एक टेलर मा’स्टर की चाकू मार कर ह’त्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह राजेपुर थाना क्षेत्र के बैंक चौक के पास सड़क किनारे खेत में खू’न से ल’थपथ एक ला’श मिली।

मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने सड़क किनारे ला’श देखी तो इलाके में ह’ड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भी’ड़ लग गई। इधर, घ’टना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पो’स्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, ह’त्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मा’मले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृ’तक युवक की पहचान राजेपुर थाना के मधुआहा वृत निवासी मोहमद आलम का 25 वर्षीय पुत्र मोहमद अशलम के रूप में हुई है।

परिजनों का कहना है कि अशलम है जो राजेपुर बाजार पर कपड़ा सिलाई का काम करता है। गुरुवार देर रात दुकान से घर आ रहे थे। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे।

काफी खो’जबीन करने पर भी उनका पता नहीं चला है। सुबह ला’श मिली तो इलाके में ह’ड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भी’ड़ लग गई। पुलिस से अपील है कि वे इस मामले को गं’भीरता से ले और आ’रोपियों की गि’रफ्तारी करे।

जैसे ही आलम को खबर मिली कि उसके बेटे की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया है। उसके बाद घर में चीखपुकार मच गया। सभी रोते बिलखते थाना पहुंचे।

पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। बेटा रेहान को यह पता नहीं कि अब उसके सर से पिता का साया उठ गया हैं। वह केवल सभी को रोते हुए देख रहा है।