मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को लंगट सिंह महाविद्यालय में आयोजित बी.आर.ए बिहार विश्वविद्यालय में कुश्ती का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन कुलानुशासक डॉक्टर अजीत कुमार तथा प्राचार्य डॉक्टर ओम प्रकाश राय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस प्रतियोगिता में बिहार विश्वविधालय के अंतर्गत 14 महाविद्यालय के 56 खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्ग में अपनी भागीदारी की। आयोजन सचिव महेंद्र प्रसाद ने बताया की सलेक्शन ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन चौधरी बंशी लाल विश्वविद्यालय भिवानी हरियाणा में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए होगी।

चयनित खिलाड़ियों की सूचना संबंधित महाविद्यालय को दे दी जाएगी। सचिव क्रीड़ा परिषद डॉक्टर अजीत कुमार ने कहा की खेल को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय हरसंभव मदद करेगा।

डॉक्टर ओम प्रकाश राय ने विभिन्न महाविद्यालय से आए पहलवान का उत्साहवर्धन किया। मंच का संचालन मुजफ्फरपुर कुश्ती संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने किया।

इस अवसर पर महाविधालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र राय, तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के प्रो. सुशील कुमार, आर डी एस कॉलेज के डी. पी .ई रविशंकर कुमार, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,

न्यू कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन कुमार, सचिव अवध नरेश सिंह, उपाध्यक्ष रत्नेश कुमार,जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष राम प्रमोद राम मौजूद थे, निर्णायक की भूमिका में लालबाबू सिंह, सतीश कुमार, प्रवीण वर्मा मोहम्मद वाजिद अली मौजूद थे।
