सावधान : व्हाट्सएप ग्रुप यूजर्स हो रहे गि’रफ्तार, जानें….

वाट्सएप ग्रुप बनाना और तरह-तरह की चीजें शेयर करना आजकल हर किसी की आदत सी बन गई है। कोई मनोरंजन की बातों के लिए तो कोई राजनीति के लिए, कोई हंसी-मजाक के लिए तो कोई नफरत फैलाने के लिए, कोई लोगों की भलाई के लिए तो कोई ठगी के लिए वाट्सएप ग्रुप बना लेता है।

How to change WhatsApp font color in chats and status | Marca

इसके लिए किसी तरह का शुल्‍क नहीं होने के कारण लोगों को यह बहुत आसान भी लगता है। लेकिन, आरा की यह खबर आपकी आंखें खोल देगी, जहां पुलिस ने वाट्सएप ग्रुप के एडमिन पर कार्रवाई की है।

भोजपुर जिले की चौरी पुलिस ने वाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल किए जाने के मामले में नासरीगंज से ग्रुप एडमिन को गि’रफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार साल 2018 में न्यू विद्यार्थी बाल संघ नासरीगंज वाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया गया था। इसके बाद भोजपुर पुलिस सक्रिय हो गई थी।

जिस पर तत्कालीन एसपी के निर्देश पर चौरी थाना में तत्कालीन थानाध्यक्ष सतीश कुमार द्वारा पांच लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई थी, जिसमें पुलिस  पूर्व में चौरी गांव निवासी विपुल कुमार एवं नीमा निवासी अजीत कुमार पांडेय को पूर्व में गि’रफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।

मामले में ताजा कार्रवाई के तहत अब नासरीगंज निवासी निकेतन सिंह को गि’रफ्तार कर न्यायिक हि’रासत के लिए जेल भेज दिया। चौरी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पूर्व के मामले में फरार चल रहे आ’रोपित को गि’रफ्तार कर न्यायिक हि’रासत के लिए जेल भेजा गया।
आपको बता दें कि कुछ मामलों में हाई कोर्ट के स्‍तर से ऐसी व्‍यवस्‍था दी गई थी कि वाट्सएप ग्रुप में किसी सदस्‍य की पोस्‍ट के लिए एडमिन को सीधे तौर पर जिम्‍मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।
अब इस मामले में कोर्ट क्‍या फैसला लेती है, यह तो आगे जाकर ही पता चल सकेगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading