वाट्सएप ग्रुप बनाना और तरह-तरह की चीजें शेयर करना आजकल हर किसी की आदत सी बन गई है। कोई मनोरंजन की बातों के लिए तो कोई राजनीति के लिए, कोई हंसी-मजाक के लिए तो कोई नफरत फैलाने के लिए, कोई लोगों की भलाई के लिए तो कोई ठगी के लिए वाट्सएप ग्रुप बना लेता है।

इसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं होने के कारण लोगों को यह बहुत आसान भी लगता है। लेकिन, आरा की यह खबर आपकी आंखें खोल देगी, जहां पुलिस ने वाट्सएप ग्रुप के एडमिन पर कार्रवाई की है।

भोजपुर जिले की चौरी पुलिस ने वाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल किए जाने के मामले में नासरीगंज से ग्रुप एडमिन को गि’रफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार साल 2018 में न्यू विद्यार्थी बाल संघ नासरीगंज वाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया गया था। इसके बाद भोजपुर पुलिस सक्रिय हो गई थी।

जिस पर तत्कालीन एसपी के निर्देश पर चौरी थाना में तत्कालीन थानाध्यक्ष सतीश कुमार द्वारा पांच लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई थी, जिसमें पुलिस पूर्व में चौरी गांव निवासी विपुल कुमार एवं नीमा निवासी अजीत कुमार पांडेय को पूर्व में गि’रफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।


