मुजफ्फरपुर। बेला औद्योगिक क्षेत्र के नूडल्स फैक्ट्री में बायलर फ’टने के हा’दसे में मृ’त कर्मियों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने वाले बैंक खाता की पुलिस जां’च करेगी।

यह मुआवजा नूडल्स फैक्ट्री के मालिक विकास मोदी की ओर से श्रम विभाग में चेक के माध्यम से ज’मा कराई गई है। इस हा’दसे में सात कर्मियों की मौ’त हुई थी।
इसमें नूडल्स फैक्ट्री के पांच व बगल की चूड़ा फैक्ट्री के दो कर्मी शामिल हैं। इनके लिए फैक्ट्री मालिक ने श्रम विभाग में 28 लाख मुआवजे की राशि जमा कराई है।
बेला थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह के अनुसार फैक्ट्री ने जिस बैंक खाता से मुआवजा की राशि का भुगतान किया है उसकी जांच की जाएगी। इसके लिए उन्होंने उपश्रमायुक्त से संपर्क कर समय मांगा है। उनके कार्यालय पहुंच कर इसकी जांच करेंगे।




