मुजफ्फरपुर : आज सकरा प्रखंड के चंदनपट्टी पंचायत के ग्रिनिन्द्र ऊंच विद्यालय में ग्रामीणों को उनके समस्याओं की सुनवाई उनके गांव पर हो तथा ऑन द स्पॉट उसका समाधान हो इस उद्देश्य से विकास शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करने हेतु अलग-अलग काउंटर लगाए गए थे। लोगों ने अपनी- अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया। कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया तो वही जो मामले जटिल थे उसके भी आवेदन लिए गए और निर्धारित अवधि 7 दिन के अंदर उसके समाधान करने की बात कही गई।

मौके पर उपस्थित जिला अधिकारी प्रणव कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर किया जाता है। योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिल सके इस लक्ष्य को पाने की दिशा में जिला प्रशासन कार्य करता है।

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी पंचायत के जनता को ग्राम विकास शिविर के माध्यम से देना तथा जनता के समस्याओं से रूबरू होने के साथ समस्याओं के निराकरण की दिशा में ग्राम विकास शिविर की अहम भूमिका है।

वही उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को किसी न किसी एक पंचायत में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा।

विभिन्न योजनाओं के स्थिति से अवगत होने के साथ वैसे लोगों की समस्याओं से रूबरू होना, उनके समस्याओं का त्वरित समाधान करना है जिन्हें किसी न किसी कारण से योजनाओं का लाभ मिलने में दिक्कत हुई है।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग, डीआरडीए, जिला योजना, शिक्षा विभाग ,कृषि विभाग,पशुपालन, सहकारिता, डीआरसीसी ,आईसीडीएस, पंचायती राज विभाग, आपूर्ति विभाग , कल्याण विभाग ,सामाजिक सुरक्षा ,बाल संरक्षण,श्रम संसाधन ,राजस्व,विद्युत, एल एस बीए ,जीविका तथा अन्य विभागों के काउंटर लगाए गए थे।
