मुजफ्फरपुर। कांटी में छाई के अ’वैध ख’नन में प्रा’थमिकी दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड का ऐश डाइक लैगून संख्या तीन से अ’वैध छाई ख’नन को लेकर थानाध्यक्ष के बयान पर 12 लोगों पर ना’मजद प्रा’थमिकी द’र्ज की गई है।
थानाध्यक्ष संजय सिंह के अनुसार नगर परिषद के कांटी कोठिया में थर्मल पावर द्वारा उत्सर्जित छाई लैगून संख्या तीन में एकत्र होती है। इसके ऊपर से हाई वो’ल्टेज ता’र गुजरने व कई अन्य कारणों व सु’रक्षा की दृ’ष्टि से थर्मल प्रबंधन द्वारा प्र’तिबंधित क्षेत्र घो’षित किया गया है।
आमलोगों की आवाजाही पर पूर्णरूप से रो’क लगाई गई है। थर्मल पावर के एजीएम संजीत कुमार ने रात में अ’वैध छाई खनन की सूचना था’ने को दी थी। इस पर पुलिस ने छा’पेमारी कर मौके से अ’वैध ख’नन में लगी पोकलेन म’शीन जब्त की थी।
इसके मालिक कोठिया निवासी सैयद वसीम सज्जाद, मो.तौहीद, ब्रह्मद्दपुरा निवासी मो.कमरुद्दीन समेत कोठियां के मुन्ना सहनी, रामपुकार सहनी, दुलारचंद सहनी, किशोर सहनी, रामू सहनी, संजय सहनी, सुनील सहनी, शंभू सहनी व सन्नी सहनी पर प्रा’थमिकी द’र्ज की गई।




