मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में त’लाकशुदा महिला का यौ’न शो’षण करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि महिला सहकर्मी का यौ’न शो’षण करने और अ’श्लील वीडियो बनाकर पचपन हजार रुपए ऐं’ठ लेने वाला बैंककर्मी गि’रफ्तार कर लिया गया है।
आ’रोपी ने त’लाकशुदा पी’ड़िता को शादी का झां’सा देकर यौ’न शो’षण व दु’ष्कर्म करता था। नगर थाना पुलिस ने बैंककर्मी गौरव कुमार को पुलिस ने गि’रफ्तार कर लिया। दोनों एक ही बैंक में काम करते है।
अक्टूबर 2021 में महिला बैंक कर्मी ने नगर थाने में सहकर्मी गौरव पर यौ’न शो’षण का आ’रोप लगा ए’फआईआर कराया था। पी’ड़िता ने पुलिस को बताया था कि आ’रोपित उसका अ’श्लील वीडियो भी बना चुका है।
गौरव वीडियो वा’यरल करने की ध’मकी देता है। ध’मकी देकर गौरव उससे 55 हजार रुपये भी ऐंठ चुका है। के’स की छा’नबीन का जि’म्मा दारोगा बबिता कुमारी को सौंपा गया था।
आईओ बबिता कुमारी के अनुसार पी’ड़िता व गौरव एक बैंक में काम करते थे। बैंक में ही दोनों में दोस्ती हुई थी। पी’ड़िता त’लाकशुदा थी। इसका फायदा उठाते हुए गौरव ने उससे दोस्ती बढ़ाई। गौरव उसे शादी का झां’सा देने लगा।
नवंबर 2018 में गौरव मां से मिलाने की बात कहकर पी’ड़िता को अपने घर पर ले गया। धो’खे से घर में न’शे की दवा खिलाकर पी’ड़िता से दु’ष्कर्म किया गया। आ’रोपी ने इसका वीडियो भी बना लिया।
जब वह हो’श में आयी और इसका वि’रोध करने लगी तो उसकी मांग में सिंदूर भरकर मंगलसूत्र पहना दिया और कहने लगा कि शादी हो गई। इस तरह उसे पत्नी के रूप में स्वी’कार कर लिया।

गौरव ने बाद में को’र्ट मैरेज कर लेने का वादा किया। इस तरह झां’सा में रखकर लगातार यौ’न शो’षण करता रहा। जब वह ग’र्भवती हो गई तो आ’रोपित ने गर्भपात करा दिया।

