मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के तिलक मैदान में एक बार फिर डिजनीलैंड मेला शुरू हो गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने डिजनीलैंड मेला का शुभारंभ किया।
मेला के प्रथम दिन शहर के अलग-अलग हिस्सों ने लोगों ने शिरकत झूले का आनंद उठाया। इस दौरान मेले में सहारनपुर का गिफ्ट आइटम, बनारसी साड़ी, राजस्थानी आचार, मुंबई की ज्वेलरी और बच्चों के लिए खिलौने के स्टॉल व राजस्थानी फूड आकर्षण का केंद्र रहा।
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर के कारण आयोजकों को मेला को बंद करना पड़ा था। वहीं दोबारा मेला शुरू होने से लोगों की भीड़ देखकर कलाकारों और दुकानदारों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
वहीं बच्चों ने टोरा-टोरा, चांद तारा, ड्रैगन, टावर, ब्रेक डांस, मिक्की माउस, वाटर वोटिंगआदि झूलों का खूब आनंद उठाया। मेले में लोगों ने बताया कि कई दिनों बाद इस तरह का विशाल मेले का आयोजन शहर में हुआ है। जिससे वह बहुत खुश और उत्साहित है।
मेला के आयोजक प्रदीप मिश्रा ने बताया कि मेले में प्रवेश शुल्क 10 रुपए रखा गया है। जिसमें मॉस्क और सेनेटाइजर की सुविधा भी लोगों को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना के सारे नियमों का पालन किया जा रहा है।
शहर के आसपास और दूर-दराज के लोग भी आकर मेला का आनंद उठा सकते है। प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक मेला का आयोजन किया गया है। इसमें लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।




