मुजफ्फरपुर। मेडिकल प्रमाणपत्र बनवाने को लेकर सदर अस्पताल में शिक्षक अभ्यर्थियों ने हं’गामा किया। इस दौरान अभ्यर्थियों की तैनात जवानों के साथ मा’रपीट भी हुई। हं’गामा शांत कराने के लिए अस्पताल में तैनात निजी सुरक्षाकर्मियों को लाठी चलानी पड़ी। इस बीच किसी ने एक महिला की पर्स झ’पट ली। आ’क्रोशित अभ्यर्थियों ने सिविल सर्जन कार्यालय पर ताला ज’ड़ दिया और प्र’दर्शन कर वि’रोध जताया।
प्रभारी सिविल सर्जन डा. सीएस प्रसाद ने नगर थाने को सूचना दी। वहां से पुलिस आने के बाद मामला शांत हुआ। अभ्यर्थियों का आ’रोप था कि प्रशासन को उनके लिए विशेष काउंटर खोलने चाहिए थे, जो नहीं खोला गया। दोपहर दो बजे के बाद काउंटर अ’चानक बंद कर दिया गया।
इससे उन्हें प’रेशानियों का सामना करना पड़ा। कुढ़नी के मोहन कुमार के अनुसार सुबह आठ बजे से लाइन में लगे रहे। दोपहर दो बजे के करीब जब उनकी जां’च की बारी आई तो काउंटर बं’द कर दिया गया।
ध’क्का-मु’क्की के कारण तीन निजी सु’रक्षा प्रहरी नंद किशोर मिश्रा, जगन्नाथ गिरी, अनुज कुमार चो’टिल हुए। सुरक्षा प्रभारी रामजन्म सिंह के अनुसार दोपहर में अ’चानक भी’ड़ बढ़ जाने के कारण अफरातफरी मच गई। किसी तरह इसे नि’यंत्रित किया गया। घ’टना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई है। मुशहरी की पूनम कुमारी ने कहा कि हं’गामे के बीच किसी ने उनका पर्स चु’रा लिया।
मेडिकल प्रमाण पत्र के लिए सदर अस्पताल के निबंधन काउंटर, पैथोलाजी सेंटर व ओपीडी में सुबह से ही लंबी लाइन लगी रही। अभ्यर्थी अपनी बारी आने के लिए ध’क्का मु’क्की करते रहे। बीच-बीच में हं’गामा भी होता रहा। एक तरफ युवती और दूसरी ओर युवक की लाइन लगी हुई थी। अचानक दोपहर एक बजे हंगामा होने लगा। हं’गामा के बाद सु’रक्षा प्रहरी से ही अभ्यर्थी उ’लझ गए।

