बिहार : गोपालगंज में जमीन विवाद की पंचायती के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मा’रपीट और चा’कूबाजी हुई। इस घटना में चा’कू लगने से मां-बेटा समेत तीन लोग घा’यल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भ’र्ती किया गया है।

घटना थावे थाना क्षेत्र के अमेठी खुर्द गांव की है। घा’यलों में दो लोगों की हा’लत गंभीर बतायी जा रही। डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रे’फर किया है।

अमेठी खुर्द गांव निवासी शमशाद अली का आरोप है कि उसकी जमीन पर कुछ लोग अपना दावा जता कर क’ब्जा करना चाह रहे थे। जब उसने इसका वि’रोध किया तो आ’रोपियों ने उस पर चा’कू से हमला बोल दिया। उसकी चीख-पुकार सुन कर उसे बचाने आयी उसकी मां को भी दबंगों ने घायल कर दिया।

स्थानीय लोगों की मदद से पी’ड़ित परिवार घा’यल दोनों लोगों को लेकर तत्काल सदर अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए इन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रे’फर कर दिया।

इस मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच मा’रपीट हुई है। इस दौरान चाकूबाजी भी हुई है जिसमे एक पक्ष के दो लोगों को मारपीट कर चा’कू मा’री गई है। पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है। एसडीपीओ ने कहा कि आ’रोपी फ’रार है, जिन्हें जल्द गि’रफ्तार कर लिया जाएगा।
