श’राबबंदी : मिल्क पाउडर के पैकेट में अ’फीम

बिहार में श’राबबंदी के बाद श’राब त’स्करी के लिए अलग-अलग तरीकों को इस्तेमाल करते देखा जाता रहा है। लेकिन, इसी बीच बिहार के सीमांचल इलाके में अ’फीम त’स्करी के एक अनोखे तरीके का भं’डाफोड़ हुआ है।

Importers call for price increase of milk powder | Daily News

दरअसल बिहार के कटिहार जिले में बंगाल रेलवे सीमा से सटे कटिहार जंक्शन पर तस्कर मिल्क पाउडर के पैकेट में अ’फीम लेकर जा रहे थे।  रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली(15909) अवध असम एक्सप्रेस की ट्रेन में छा’पेमारी कर अ’फीम की खेप को ब’रामद किया है।

इस बारे में कटिहार रेल एसपी डॉ संजय भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर सम एक्सप्रेस ट्रेन की कोच संख्या 199374 के बर्थ संख्या-1 के नीचे से 10 किलोग्राम मा’दक प’दार्थ अ’फीम ब’रामद किया गया है।

न्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस दूध के पैकेट देखकर अचंभित हो गयी थी। लेकिन, पुलिस को ट्रेन में अफीम होने की गु’प्त सू’चना मि’ली थी।

जिसके बाद पुलिस 8 पैकेट जिस पर 1 किलो वजन के एवरी-डे व्हाइटनर अंकित था और दो 500 ग्राम वजन के एवरी-डे मिल्क पाउडर के ही पैकेट की ठीक से जांच की तो एक कॉफी कलर के पैकेट में लगभग 1 किलोग्राम नशीला प’दार्थ अ’फीम ब’रामद किया गया।

बता दें शौ’चालय के पास अज्ञात हालात में रखे इस खे’प के साथ किसी की गि’रफ्तारी तो नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मा’मला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेल एसपी ने कहा कि निश्चित तौर पर बंगाल से सटा यह इलाका सुरक्षा के लिहाज से भी अक्सर चुनौतीपूर्ण है। हालांकि बिहार में श’राबबंदी के बाद वैकल्पिक नशा की त’स्करी पर भी ल’गाम लगाने के लिए रेल पुलिस पूरी तरह सक्रिय है, जिसके लिए सभी रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में रूटीन जांच के साथ-साथ विशेष अभियान भी चलाया जाता है। वहीं रेल पुलिस अपने गुप्त सूचना तंत्र के माध्यम से भी लगातार न’शे की त’स्करी पर ल’गाम लगाने के लिए स’क्रिय है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading