बिहार : रिश्तों का खू’नी सं’घर्ष , जाने पूरा मामला

बिहार : गोपालगंज में जमीन वि’वाद में दो भाई के बीच खू’नी सं’घर्ष हो गया। एक भाई ने टांगी से दूसरे भाई पर ह’मला कर दिया।

दादा को 'राक्षस' बता कुल्हाड़ी से काट डाला, पोता बोला- 'गॉड ने कहा' -  grandson killed his grandfather with axe claimed God made me do it police  arrested tstf - AajTak

रोकने आए लोगों पर भी हमला किया। इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों के बीच भि’ड़ंत हो गई, जिसमें महिला समेत 4 लोग ज’ख्मी हो गए हैं।

मा’मला फुलवरिया थाना क्षेत्र के भागवत परसा गांव का है। पड़ोसियों के मु’ताबिक दोनों के बीच काफी पहले से पारिवारिक वि’वाद चल रहा है।

सभी ज’ख्मी लोगों को अस्पताल में भ’र्ती कराया गया है। एक भाई ललन प्रसाद अपने घर के दरवाजे पर बैठकर दीवार का प्लास्टर करवा रहे थे। तभी उनके भाई बसंत कुमार टांगी लेकर पहुंच गए।

इसके बाद हमला बोल दिया। एक महिला ने आ’रोपी को प’कड़ा तो उस पर भी ह’मला किया गया। वि’वाद छुड़ाने आस-पास के लोग भी पहुंचे लेकिन आरोपी बंसत कुमार लगातार टां’गी चलाते रहा।

पूरे विवाद का पड़ोस की एक महिला ने कमरे की खिड़की से वीडियो बना दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद फुलवरिया पुलिस मौके पर पहुंची।

दोनों पक्ष के बयान पर अलग-अलग प्रा’थमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है। फिलहाल किसी की गि’रफ्तारी नहीं हो सकी है। एसपी आनंद कुमार ने कहा कि इस मामले में पुलिस को का’र्रवाई करने का नि’र्देश दिया गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading