मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के साहेबगंज प्रखंड के बैरिया गांव में सुबह मछली मा’रने को लेकर दो पक्षों में जमकर वि’वाद और ब’वाल हो गया। इस वि’वाद में एक तरफ से चलाई गई गो’ली में पैक्स अध्यक्ष और उनके भाई की मौ’त हो गई।

बताया जा रहा है कि राजेश सहनी और मनीष सिंह दोनों एक तालाब पर अपना स्वामित्व होने का दावा कर रहे थे। तालाब में मछली मा’रने को लेकर दो पक्षों के बीच पहले वि’वाद हुआ।
कुछ देर में वि’वाद बढ़ा और मारपीट हो गई। देखते ही देखते गो’लीबारी शुरू हो गई। गो’ली लगने से पैक्स अध्यक्ष राजेश सहनी और उसके भाई मुकेश सहनी की मौके पर मौ’त हो गई है।
मौ’त होते ही स’नसनी मच गई। गांव में त’नाव बना हुआ है। भारी संख्या में पुलिस तै’नात कर दी गई है।




