समस्तीपुर। जिले के दो फर्जी शिक्षका की नौकरी जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निगरानी जांच में प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद इन शिक्षकों के वि’रुद्ध प्रा’थमिकी दर्ज कराई गई है।
कल्याणपुर और मोहिउद्दीनगर थाना में दोनों फर्जी शिक्षक के वि’रुद्ध अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है। इधर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने बीईओ को नियोजन इकाई के माध्यम से नियमानुसार कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर नि’गरानी जांच के तहत नियोजित शिक्षकों की शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच के क्रम में प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया।

इस कारण इन शिक्षकों के वि’रुद्ध संबंधित थाना में प्रा’थमिकी द’र्ज कराई जा चुकी है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस उपाधीक्षक सह जिला शिक्षक नियोजन जांचकर्ता सुरेंद्र कुमार मौआर ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने रिपोर्ट दिया कि नि’गरानी जांच में दोनों शिक्षकों का प्रमाण पत्र फ’र्जी पाए जाने के कारण प्रा’थमिकी दर्ज कराया गया है।




