बिहार : सासाराम से एक सनसनीखेज खबर है। एक सनकी ने अपनी पत्नी को गो’ली मारने के बाद आत्महत्या करने की नियत से खुद ज’हर खा लिया। गोली की आवाज सुनकर जो कोई भी आंगन में गया तो सन्न रह गया। आंगन में पत्नी खून से ल’थपथ पड़ी थी तो कमरे में पति सल्फास खा’कर जमीन पर छ’टपटा रहा था।

घटना शनिवार को सुबह लगभग दस बजे की है। घटना में पत्नी की मौ’त हो गयी तो आ’रोपी पति का पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है। सासाराम जिले के करगहर थाना क्षेत्र के रामपुर नरेश गांव निवासी सोतिन चौधरी की इस करतूत से इलाके में स’नसनी फैल गयी है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को करीब दस बजे रामपुर नरेश निवासी जवाहर चौधरी के पुत्र सोतिन चौधरी ने अपनी पत्नी सोना देवी से पारिवारि वि’वाद हुआ। गुस्से में आकर सोतिन ने घर में ही पत्नी को गो’ली मा’र दी। खू’न से ल’थपथ पत्नी को देख वह डिप्रेशन में आ गया खुद रूम में जाकर सल्फास खा लिया।

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर के भीतर गए। सबने देखा कि पत्नी आंगन में बेसूध पड़ी है और लहूलुहान है।

जमा हुए गांव के लोग खुन से लतपथ पत्नी को ही देख रहे थे, कि सल्फास खाकर घर में तड़प रहे सोतिन पर लोगो की नजर गई। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर बुला लिया और आ’रोपी को सोतिन को अस्पताल भेजा गया।

पुलिस घ’टना स्थल पर पहुंच श’व को कब्जा में ले लिया। ज’हर खाने वाले ह’त्या के आ’रोपी पति को पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल चल रहा है। इस दौरान घर की तलाशी लेने के क्रम में पुलिस ने ह’त्या के लिए इस्तेमाल किया गया पिस्तौल को भी ब’रामद कर लिया है।

