मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के मोतीझील स्थित डीआरबी मॉल में रेडियो ऑरेंज और बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित दस दिवसीय “टीका आपके द्वार” कार्यक्रम का समापन समारोह सम्पन्न हुआ।
इस समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं वैशाली लोकसभा क्षेत्र की सांसद वीणा देवी ने रिबन काटकर किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मुजफ्फरपुर इनर व्हील जागृति की प्रेसिडेंट भावना स्वाति ने सांसद वीणा देवी का स्वागत फूलों के गुलदस्ते से किया।
सांसद वीणा देवी ने अपने अभिभाषण में कहा कि हमारी केंद्र और राज्य की सरकार हमेंशा से लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सजग और चिंतित रहती है और इसी का नतीजा है कि आज कोरोना की सारी वैक्सीन की सारी डोज की व्यवस्था इस मॉल में की गयी है। जो लोग किसी वैक्सीन डोज से बचे रह गये हैं उन्हें यहां लेने का पूरा मौका दिया जा रहा है।
इस अवसर पर मुजफ्फरपुर इनर व्हील जागृति की प्रेसिडेंट भावना स्वाति ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रेडियो ऑरेंज की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह में मुजफ्फरपुर इनर व्हील जागृति की सचिव स्मृति बाला, कोषाध्यक्ष अर्चना झा, पूर्व प्रेसिडेंट स्नेहलता, हेमा ठाकुर, डीआरबी मॉल के सभी अधिकारी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।



