मुजफ्फरपुर। जिले की 195 पंचायतों में सामुदायिक शौचालय और सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए विभाग की तरफ से भूमि की खोज की जा रही है। इसको लेकर डीडीसी ने पत्राचार किया है।
अपर समाहर्ता (राजस्व) को भेजे गए पत्र में डीडीसी ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण के लिए सरकारी भूमि उपलब्ध कराने को कहा है। बताया गया कि गत दिनों इससे संबंधित बैठक की गई थी।
इसमें सभी पंचायतों में सामुदायिक शौचालय व सामुदायिक स्वच्छता परिसर शौचालय विहीन इलाकों में इसे निर्माण कराए जाने का निर्देश दिया दिया गया था। इसके लिए ऐसे अविवादित जगह जहां जल जमाव नहीं होता हो वैसे सरकारी भूमि की आवश्यकता है।
कहा गया कि भूमि की सूची आने के बाद इन पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण की कवायद की जाएगी।
प्रखंडवार सामुदायिक शौचालयों की सूची : मीनापुर : आठ, कटरा : 12, साहेबगंज : सात, सरैया : छह, कुढऩी : 35, पारू : 12, बोचहां : आठ, गायघाट : 14, औराई : 13, सकरा : 16, मुशहरी : 17, कांटी : 14, मोतीपुर : 33।


