द’र्दनाक : बोलेरो सहित इंसान को ज़िं’दा ज’लाया

गया:  जिले के राजगीर जठियन मुख्य मार्ग पर अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड सारसु पंचायत के तपस्वी नगर एव मिर्चाईगंज के बीच में गुरुवार की रात एक बोलोरो गा’ड़ी में एक व्य’क्ति को गाड़ी में बंद कर गाड़ी में आ’ग लगा दी गई। गाड़ी सहित व्य’क्ति भी ज’ल ग’या। बताया जाता है कि राजगीर जेठियन मुख्य मार्ग 100 गज अंदर जंगल में एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया है। गाड़ी पूरी तरह ज’लकर न’ष्ट हो गई है यहां तक कि उसका नंबर भी मिट गया है लेकिन जले हुए व्यक्ति का कं’काल उस गाड़ी के अंदर देखा जा सकता है।

घटना में जली गाड़ी व नर कंकाल, नम्बर प्लेट तक जलकर राख

इसकी सूचना पर शुक्रवार की सुबह आसपास के गांव के लोग घ’टनास्थल पहुंचे। गाड़ी का मुआयना किया लेकिन घ’टनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों को कुछ नहीं मिला। आपस में यह चर्चा करते देखे गए कि आखिर जंगल में यह गाड़ी कैसे आई, गाड़ी में कौन व्य’क्ति था और यहां कैसे पहुंचे।

यह फिलहाल अपुष्ट है। वारदात की जानकारी शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों को तब मिली जब जंगली क्षेत्र में शौ’च के लिए निकले थे। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

थाना मुख्यालय से घ’टनास्थल करीब 20 किलोमीटर दूरी होने के कारण पुलिस पदाधिकारियों को पहुंचने में काफी वक्त लगा। फिर भी शुक्रवार सुबह नौ बजे पुलिस घ’टनास्थल प’हुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मोहड़ा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। गाड़ी किस व्यक्ति का है और गाड़ी में जिस व्य’क्ति की मौ’त हुई है, वह कौन है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

घ’टना की जानकारी जिला मुख्यालय में रहे वरीय पदाधिकारी को दी गई है। पदाधिकारी के निर्देश पर पटना से एफएसएल की टीम को घ’टनास्थल पर बुलाया गया है। तब तक घ’टनास्थल की घे’राबंदी कर पुलिस जां’च कर रही है। एफएसएल की टीम आने के बाद घ’टनास्थल से नमूना संग्रह किया जाएगा। उसके बाद ही स्थिति स्प’ष्ट हो पाएगी। फिलहाल पूरे मामले में सस्पेंस कायम है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading