मुजफ्फरपुर। पारू थाना क्षेत्र के रतवारा हथु गांव में तोरी के खेत में ग’ला रे’तकर किशोरी की ह’त्या मामले में 30 घंटे बीतने के बाद भी उसके स्वजनों ने थाने में कोई शि’कायत द’र्ज नहीं कराई है।

मालूम हो कि थाने के कोइरिया निजामत गांव निवासी हरिलाल दास की 17 वर्षीया पुत्री ज्योति कुमारी घ’टना के पांच दिन पहले बहनोई के घर रतवारा गई थी। आठ मार्च की रात में वह घर से ला’पता हो गई थी।
स्वजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका था। इसी बीच नौ मार्च को रतवारा हथु गांव निवासी बहनोई सुबोध दास के घर से महज सौ कदम की दूरी पर तोरी के खेत में ज्योति का श’व मिला था।
उसकी गला रे’तकर ह’त्या करने के बाद श’व फेंका गया था। पुलिस ने पो’स्टमार्टम के बाद श’व स्वजनों को सौंप दिया था। स्वजनों ने 10 मार्च की रात दा’ह सं’स्कार भी कर दिया, लेकिन थाने को कोई आवेदन नहीं दिया है।



