मुजफ्फरपुर। होली पर यात्री सुविधा को लेकर सोनपुर रेल मंडल में ई-टिकट द’लालों के खि’लाफ आरपीएफ द्वारा आ’परेशन उपलब्ध चलाया जा रहा है। इसकी पूर्व खुफिया जांच कर त्व’रित गि’रफ्तार की जा रही है।
बारह दिन के अभियान में दो लाख 59 हजार रुपये से ज्यादा के आरक्षित रेल टिकट तथा कंप्यूटर प्रिंटर व अन्य सामान ज’ब्त की गई। मंडल सुरक्षा आयुक्त एच श्रीनिवास राव ने बताया कि मार्च माह के दौरान अब तक टिकटों की का’लाबाजारी में 66 युवकों को गि’रफ्तार किया गया है।
इन सभी से 1,21,286.97 रुपये मूल्य के 86 आगामी यात्रा टिकट और 21,37,731.54 रुपए के 2142 पिछली यात्रा टिकटें ज’ब्त की गई हैं। गि’रफ्तार सभी लोगों को न्यायिक हि’रासत में ज’ल भेज दिया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे अपने यात्रा योजनाओं में असुविधा से बचने के लिए अधिकृत/अनधिकृत व्यक्तियों से व्यक्तिगत यूजर आइडी पर बुक किए गए रेलवे टिकट न खरीदें।
यात्री अपना खुद का यूजर-आइडी बनाकर टिकट प्राप्त का सकते हैं। कुढ़नी स्टेशन के समीप 31000 रुपये के ई-टिकट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उक्त युवक उक्त थाना क्षेत्र के बलौर डीह गांव निवासी बताया गया है। इसकी सूचना आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे को मिलने पर एसआई गोकुलेश पाठक, सुजीत कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल सुभाष पांडेय, आरक्षी राजेश कुमार, आरक्षी नीरज कुमार ङ्क्षसह की टीम बनाकर भेजा गया।
इलेक्ट्रानिक एंड वीडियोग्राफी की आड़ में ई-टिकट, मोबाइल, लैपटाप के साथ पकड़ा गया। मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर ढोली स्टेशन के समीप से फिर एक युवक को 29000 रुपये के ई-टिकट के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार चंदन कुमार शंभुनाथपुर ढोली बाजार का निवासी बताया गया है। छापामार दल में एएसआई ङ्क्षबदा ङ्क्षसह, दिलीप कुमार, प्रधार आरक्षी सुनील सोरेन आदि शामिल थे।
