मुजफ्फरपुर। होली को लेकर शराब ज’ब्ती व धं’धेबाजों के वि’रुद्ध अ’भियान तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में अहियापुर, नगर व सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में की गई छा’पेमारी के दौरान विभिन्न जगहों से शराब की ज’ब्ती की गई। 11 आ’रोपितों को भी गि’रफ्तार किया गया।
सिकंदरपुर गोशाला के समीप न’शे में धुत होकर रा’हगीरों से उलझ रहे गोला बांध रोड के राजू भगत जवानों ने ख’देड़कर द’बोच लिया। पू’छताछ में यह नहीं बताया कि कहां से शराब लाया था।
सिकंदरपुर स्थित रानीसती मंदिर के समीप से पांच लीटर मिलावटी शराब के साथ पंकज मार्केट के शंभू महतो व राहुल कुमार को प’कड़ा गया।
नगर थाने की पुलिस ने नशे में धुत इस्लामपुर के मनोवर आलम, मोहम्मद जफर इकवाल और नेपाल के विकास कुमार अग्रवाल को प’कड़ा है। बताया गया कि नेपाल से विकास यहां इस्लामपुर में सामान लेने आया था।
वहीं अहियापुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अभियान चलाकर नशे में धु’त पांच लोगों को प’कड़ा। इसमें गंगटी विशुनपुर के राज कुमार मांझी, चंदन बखरी के पप्पू कुमार, नागेंद्र मांझी, बेगूसराय के मोहम्मद सकील अहमद और दादर कोल्हुआ पैगंबरपुर के विशु कुमार शामिल हैं।
शकील पुलिस लाइन के समीप अंडा का दुकान चलाता है। इन सभी पर मामला द’र्ज कर आगे की का’र्रवाई की जा रही है। इसके अलावा पूछताछ के आधार पर अन्य धं’धेबाजों की गि’रफ्तारी को कार्रवाई की जा रही है।

