मुजफ्फरपुर : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के द्वितीय चरण में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य 50 पंचायतों में प्रारंभ होगा।
इस कार्य के लिए पात्र आवेदकों से आवेदन प्राप्त किया जाना है। डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर रंजीत कुमार ने कहा कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य हेतु स्वच्छता पर्यवेक्षक को नामित करने हेतु आवेदन पत्र प्रारूप के साथ प्रखंड में उपलब्ध कराया गया है।
साथ ही पंचायतों को भी उपलब्ध कराया गया है। आवेदक आवेदन प्रपत्र भरकर प्रखंड कार्यालय व पंचायत कार्यालय में 24 मार्च तक उपलब्ध कराएंगे।
साथ ही प्रत्येक वार्ड में प्रति वार्ड एक स्वच्छता मित्र का चयन किया जाना है। वार्ड स्तर से अनुशंसित करते हुए ग्राम पंचायत स्तर से नामित किया जाना है।


