हिजाब वि’वाद मामले में कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा मंगलवार को अपना फैसला सुनाए जाने के कुछ घंटों बाद कर्नाटक के एक कॉलेज के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया और कॉलेज से निकल गए। बताया जा रहा है कि उच्च अदालत ने कॉलेज में हिजाब की अनिवार्यता हटा ली है और कहा है कि कॉलेज प्रशासन के आदेश के मुताबिक ड्रेस पहनना जरूरी होगा।

मंगलवार को कर्नाटक उच्च अदालत ने शैक्षणिक संस्थानों की स्वायत्ता बरकरार रखते हुए कहा है कि छात्रों को यूनिफॉर्म के नियम मानने चाहिए। इसके साथ ही हिजाब पर रोक के आदेश के खिलाफ दायर याचिकाओं को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया। यानि अब छात्राएं उन संस्थानों में हिजाब पहनकर नहीं जा सकेंगी, जहां यूनिफॉर्म तय हो और इस तरह की रोक लागू हो।

हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद कर्नाटक के यादगीर में सुरपुरा तालुक केंबवी गवर्नमेंट पीयू कॉलेज के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया और वहां से चले गए। उनकी परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई और दोपहर 1 बजे तक खत्म होनी थी, लेकिन कईयों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी।

कॉलेज की प्रिंसिपल शकुंतला ने कहा कि उन्होंने छात्रों से कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करने की अपील की। लेकिन उन्होंने मना कर दिया और परीक्षा हॉल से बाहर चले गए। कुल 35 छात्र-छात्राएं कॉलेज से बाहर चले गए।

इस बीच, छात्राओं ने कहा कि वे माता-पिता के साथ फैसले पर चर्चा करेंगे और फिर तय करेंगे कि वे हिजाब पहने बिना कक्षा में शामिल होंगे या नहीं। एक छात्रा ने कहा कि हम हिजाब पहनकर ही अपनी परीक्षा देंगे। अगर वे हमसे हिजाब हटाने के लिए कहते हैं, तो हम परीक्षा नहीं देंगे।