पटना. पंजाब के पटियाला के रहने वाले फर्जी सीबीआई अफसर तेजिंदर सिंह को चौक थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्टल, एक राउंड कारतूस और सीबीआई अफसर का फर्जी प्रमाणपत्र बरामद किया गया है।
पूछताछ में तेजिंदर ने पुलिस को बताया कि उसने 55 हजार में पिस्टल और कारतूस उत्तराखंड के रुद्रपुर से खरीदा था। उसने कहा कि वह खुद को सीबीआई अफसर बताकर अपनी प्रेमिका के घर वालों को प्रभावित करना चाह रहा था। तेजिंदर दो महीने से रह रहा था। फिलहाल पुलिस तेजिंदर से पूछताछ कर रही है।

शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे थे परिजन
पटियाला के राजपुरा के नियत सिंह के बेटे तेजिंदर सिंह का मालसलामी की रहने वाली एक लड़की से प्रेम हो गया था। गुरुद्वारा आने जाने के क्रम में तेजिंदर की मुलाकात उस लड़की से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम हो गया था। इस बीच लड़की के घरवालों को पता चल गया कि लड़का कुछ भी नहीं करता है और वे शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। तभी तेजिंदर ने सीबीआई इंस्पेक्टर का नकली आई कार्ड बनवाया और एक पिस्टल खरीदा ताकि लड़की के घरवालों को यकीन हो सके कि उसकी नौकरी सीबीआई में लग गई है। तेजिंदर गुरुद्वारा में रहते हुए यहां के कुछ लड़कों से भी मिला था और उन लोगों को हड़काया भी था। उसे पता चला कि था कि पटना सिटी के कुछ लड़के उसकी प्रेमिका को परेशान करते हैं।

दो महीने से यहां रह रहा था तेजिंदर सिंह
पुलिस बताई कि तेजिंदर लंगर ब्लॉक में पिछले 2 महीने से रह रहा था। जब उसकी गतिविधियों के बारे में कुछ लोगों को शक हुआ तब उसे वहां से निकाल दिया गया। इसके बाद वह गठरी घर में अपने आधार नंबर के आधार पर 15 दिसंबर को रात 8.30 में कमरा लिया। उसे लंगर हॉल में कमरा संख्या 15 आवंटित किया गया। उसके साथ पंजाब का ही एक और युवक ठहरा हुआ था। मगर दूसरे ही दिन उसने कमरा को खाली कर दिया। गुरुद्वारा परिसर के सेवादारों ने पुलिस को बताया कि पकड़ा गया तेजिंदर सिंह अपने को सीबीआई का इंस्पेक्टर बताता था।