पटना. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में तानाशाही रवैया अपना रही है। वह एनडीए में शामिल दलों के साथ भी तानाशाही रवैया अपना रही है। इसके चलते रालोसपा एनडीए से अलग हुई और अब लोजपा भी नाराज है।
उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने के मामले में तेजस्वी ने कहा कि आज शाम तक सब स्पष्ट हो जाएगा। मैंने तो पहले भी उन्हें सार्वजनिक मंच से आमंत्रित किया था। तब वह एनडीए में थे। वह एनडीए छोड़ चुके हैं। बिहार एनडीए में शामिल दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अधिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज हैं। बीजेपी अपने सहयोगी दलों को दबा रही है। खासतौर पर रीजनल पार्टियों को दबाने और खत्म करने की कोशिश हो रही है।

सभी विपक्षी दलों के साथ आने की जरूरत
पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि आज बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष के सभी दलों को एक साथ आने की जरूरत है। मेरे पिता लालू यादव ने इसकी शुरुआत बिहार में की थी। अपने तमाम मतभेद को किनारे कर बीजेपी के खिलाफ राजद, जदयू और कांग्रेस ने महागठबंधन किया था। आज महागठबंधन की चर्चा पूरे देश में हो रही है।