बेगूसराय. पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को मंझौल कोर्ट में चार्जशीट दायर किया है। मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने मंजू वर्मा के चेरियाबेरियारपुर स्थित घर पर छापा मारा था। पुलिस ने यहां से बंदूक की 50 गोली बरामद की थीं।

20 नवंबर को मंजू ने किया था सरेंडर
पुलिस ने मंजू वर्मा और पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट ने मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। कई दिनों तक फरार रहने के बाद मंजू ने 20 नवंबर को मंझौल कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इससे पहले चंद्रशेख वर्मा ने 29 अक्टूबर को सरेंडर किया था।

पुलिस को स्पष्ट जवाब नहीं दे सकी मंजू
घर में बंदूक की गोली और कारतूस मिलने को लेकर पुलिस ने मंजू वर्मा से पूछताछ की थी। मंजू वर्मा की तरफ से कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। इसको लेकर पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। 22 दिसंबर को मंजू वर्मा की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी है।