48 दिन में भी नहीं ढूंढ सकी थी पुलिस, मिली 5 साल के ब’च्चे की ला’श

बड़ी खबर बिहार के नवादा  से आ रही है जहां 48 दिनों से लापता 5 वर्षीय बच्चे की ला’श निर्माणाधीन मकान के शौचालय की टंकी में मिली है। ला’श मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृ’तक की पहचान पकरीबरावां थाना क्षेत्र के ज्यूरी गांव के मोहम्मद वाहिद के 5 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अबू तालिब के रूप में हुई है जो विगत 28 जनवरी से ला’पता था।

3 children under age of 5 were found dead police arrested mother | US: 5  साल से कम उम्र के 3 बच्‍चों की मिली लाश, पुलिस ने मां को किया अरेस्‍ट ।  Hindi News, दुनिया

लाश देखने से प्रतीत हो रहा है कि बच्चे की ह’त्या कई दिन पूर्व कर ला’श को टं’की मे फें’क दिया गया है। परिजनों ने बताया कि उसके अ’पहरण की प्राथमिकी पकरीबरावां थाने में दर्ज कराई गई थी। मोहम्मद अबू के पिता ने बताया कि पुलिस की ला’परवाही के कारण ही उनका बच्चा आज तक बरामद नहीं हो सका और आज उसकी ला’श ब’रामद हुई है।

उन्होंने कहा कि वो इस मामले में कई बार थानों का चक्कर काटते रहे मगर पुलिस ने केवल इस मामले में अनुसंधान जारी की बात कही। इस दौरान वह नवादा पुलिस कप्तान से भी कई बार मिले वहां से भी काम अनुसंधान जारी रहने की बात कही गई। उन्होंने बताया कि एसपी से उन्होंने गु’हार लगाई थी कि इस मामले में एक एसआईटी का गठन किया जाए ताकि उनके बच्चे की जल्द से जल्द ब’रामदगी हो सके, मगर ऐसा कुछ हो न सका।

परिवार कई दिनों तक थाने और प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काटता रहा मगर उन्हें कुछ सफलता हासिल नहीं हुई। एक सप्ताह से ज्यादा दिन पूर्व किसी अज्ञात नंबर से फिरौती के लिए फोन भी मृ’तक के पिता के मामा पर फोन आया था, जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गयी थी और गुरुवार को जब गांव के बच्चे घर के समीप जब खेल रहे थे तो शौ’चालय की टंकी में एक ला’श की बात ग्रामीणों को बताई गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने उस बच्चे की पहचान की।

इस घ’टना की सूचना मिलते ही पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर श’व को शौचालय की टंकी से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भिजवाया।

ला’श के मिलने के बाद परिजनों में काफी आ’क्रोश है और गम का माहौल भी कायम हो गया है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पुलिस की का’र्रवाई किस तरह से चल रही थी कि 48 दिन के बाद भी बच्चे का कोई भी अता पता नहीं लगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading