मुजफ्फरपुर। खाद की बिक्री में ग’ड़बड़ी को लेकर जिले के थोक्र विक्रेता अशोक टायर एजेंसी पर का’र्रवाई होगी। कृषि निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
जिला कृषि पदाधिकारी को भेजे पत्र में कहा गया है कि जिला स्तर पर गठित टीम ने जांच में पाया था कि अशोक टायर एजेंसी द्वारा खाता संधारण में अ’नियमितता की गई। परिवहन शुल्क का वहन भी खुदरा विक्रेता से कराया था।
इस कारण खुदरा विक्रेता को अधिक कीमत पर खाद बेचनी पड़ी थी। इससे सरकार के जीरो टालरेंस की नीति का उ’ल्लंघन हुआ। इस मामले में मीनापुर के अमरेंद्र कुमार ने कृषि विभाग से शिकायत की थी। इसपर संज्ञान लेते हुए कृषि निदेशक ने कार्रवाई करते हुए इसकी रिपोर्ट देने को कहा है।
गड़बड़ी किए जाने के बाद भी उर्वरक का सर्वाधिक आवंटन अशोक टायर एजेंसी को मिलता रहा। इसे लेकर सवाल उठाने पर जिला कृषि पदाधिकारी के स्तर से यह कहा गया कि सरकार को अनुशंसा भेजी गई है।
वहां से निर्देश के बाद कासर्रवाई की जाएगी। अब विभाग के स्तर से का’र्रवाई का आदेश आने के बाद ग’ड़बड़ी करने वाले थोक खाद विक्रेताओं में ह’ड़कंप है।

