बिहार : बेटियों की शादी के नाम पर जमा करवाए पैसे, ड’कार गए करोड़ों रुपए

बिहार : पटना जिले के मनेर में एक गिरोह ने बेटियों की शादी में सहयोग करने का सब्जबाग दिखाकर चि’टफंड कंपनी के माध्मय से करोड़ों रुपए की ठगी कर ली। गिरोह के चंगुल में फंसे लोगों को जब शादी में सहयोग नहीं मिला तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

Jodhpur Investors cheated by cheat fund companies giving investors high  interest rates disappeared| जोधपुर: निवेशकों को ऊंची ब्याज दर व प्रलोभन  देकर वसूले पैसे, फिर हुए गायब | Hindi News ...

ठ’गी की शि’कार महिलाएं और कंपनी की एजेंट जब चिटफंड कंपनी के संचालक के मनेर के शेरपुर स्थित घर पहुंचीं तो उसके परिवार वालों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें भगा दिया। इसके बाद सोमवार की देर शाम महिलाएं मनेर थाना पहुंची और आपबीती सुनाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें शांत कराते हुए शिकायत दर्ज की।

शिकायत के अनुसार शेरपुर के हरेंद्र राय का पुत्र राजन उर्फ उपेंद्र ने ह्यूमन लोक सेवा समिति नामक चिटफंड कंपनी बनाकर पटना जिले के पालीगंज, नौबतपुर, बिहटा व अरवल जिले के कुर्था, मेहंदिया, जहानाबाद, गया, रोहतास, सासाराम, आरा कोईलवर के अलावा झारखंड के कई इलाकों में कार्यालय खोला है। वह लोगों से महिला एजेंट के माध्यम से यह कहकर 1100 रुपए जमा करवाता था कि उनकी बेटी जब 18 साल की हो जाएगी तो शादी में 50,000 की सामग्री (टीवी, फ्रिज, सोफा, गोदरेज आदि) देगा। लगभग दो वर्ष से लोगों से वह पैसे जमा करवा रहा था।

इधर, कुछ लोगों की बेटियां जब 18 साल की हुईं और शादी के लिए उन्हें पैसों की जरूरत पड़ी तो उन्होंने मुख्य कार्यालय के स्थानीय एजेंटों से शादी में देने के लिए 50 हजार की सामग्री की मांग की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। साथ ही विभिन्न शाखाओं में कार्यरत एजेंटों का भुगतान भी कथित चिटफंड कंपनी ने बंद कर दिया।

 

इसके बाद सभी महिला एजेंट व अन्य महिलाएं मनेर के शेरपुर में चिटफंड कंपनी के संचालक के घर पहुंच गईं, लेकिन वहां से उन्हें भगा दिया गया। फिर उन्होंने मनेर थाने में शिकायत की। मनेर थाना प्रभारी राजीव रंजन बताया कि शिकायत मिली है। आरोपों की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अरवल जिले के कुर्था निवासी महिला एजेंट श्वेता कुमारी ने बताया कि उसने लोगों से योजना के तहत पैसे इकट्ठा कर 90 लाख रुपए चिटफंड कंपनी संचालक राजन उर्फ उपेंद्र के पास जमा कराए हैं। इसी तरह पटना जिले की पालीगंज निवासी मंजूषा कुमारी का दावा है कि उसने 75 लाख, नौबतपुर की गुड़िया ने 90 लाख, जहानाबाद की किरण कुमारी ने 40 लाख रुपए, धनु कुमारी ने 10 लाख, मोहम्मदपुर कुर्था की एजेंट पूनम देवी ने 10 लाख व जहानाबाद की श्रद्धा शबनम ने 35 लाख रुपए विभिन्न जगहों से लाकर उपेंद्र को दिए हैं।

महिलाओं ने बताया कि उपेंद्र उन पैसों को कार्टन में भरकर पटना लेकर चला जाता था। महिलाओं एजेंटों को पांच हजार रुपया महीना और 1100 की वसूली पर 50 रुपए मिलते थे। उपेंद्र ने जाली आधार कार्ड बनवा रखा है और पता गंगहारा दानापुर का दे रखा था। वह फिलहाल फरार है। महिला एजेंटों ने आधार कार्ड पर लगी फोटो के आधार पर उसके बारे में जानकारी इकट्ठा की और शेरपुर स्थित घर पहुंच गई, जहां से उसके परिवार वालों ने धमकी देते हुए खदेड़ दिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading