बिहार में बालू मा’फियाओं ने अजीबोगरीब ढंग से पुलिसवालों को चूना लगाया है। खबर रोहतास जिला से है जहां के बिक्रमगंज स्थित बिस्कोमान के परिसर से चौकीदारों को न’शीला प’दार्थ खिलाकर ओवरलोड बालू लदे दो ट्रकों को लेकर शातिर आसानी से फ’रार हो गए।

बताया जाता है कि कुछ लोग यह कहकर परिसर में प्रवेश किए कि उनके घर में पुत्र का जन्म हुआ है और उसी की खुशी में सभी के लिए मिठाई लेकर आए हैं।

झांसे में आकर चौकीदारो ने भी मिठाई खाई लेकिन मिठाई खाने के बाद ट्रकों की रखवाली कर रहे 5 गार्ड बेहोश हो गए और बेहोशी का फायदा उठाकर परिसर से जप्त दो बालू लदे ट्रकों को लेकर फ’रार हो गया।

बाद में चौकीदारों को जब होश आया और उनकी नींद टूटी तो परिसर से दो ट्रक को गायब पाया तथा मेन गेट का ताला भी खुला हुआ मिला। बता दें कि 8 मार्च को बिक्रमगंज के अंचलाधिकारी ने बालू लदे दो ओवरलोडेड ट्रक को जप्त कर बिक्रमगंज पुलिस को सौंपा था।
बिक्रमगंज के पुलिस ने दोनों जप्त ट्रक को बिस्कोमान परिसर में खड़ा कर दिया तथा थाने के तीन चौकीदारों को ड्यूटी पर लगा दिया लेकिन मिठाई में नशीली वस्तु मिलाकर चौकीदारों को बेहोश कर दो ट्रक को लेकर अपराधी भाग निकले। चौकीदारों की जब नींद खुली तो सभी के नींद उड़ गए। परिसर से बालू लगा दो ट्रक गायब होने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई तथा खोजबीन शुरू कर दी है।

ट्रकों की रक्षा के लिए लगाए गए चौकीदार धनजी कुमार बताते हैं कि मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर उन लोगों को बेहोश कर दिया गया। चौकीदारों के बयान पर बिक्रमगंज थाना में केस दर्ज किया गया है।

आ’रोप लगाया गया है कि जिन लोगों का ट्रक था,उन्हीं लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बता दे कि रोहतास जिला में बालू का अवैध का’रोबार का खेल जारी है।