मुजफ्फरपुर। बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन का क्रम आखिरकार बुधवार को आरंभ हो गया। सबसे पहले राजद के प्रत्याशी अमर पासवान ने अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल किए।
राजद के सभी विधायक व अन्य प्रमुख नेताओं के साथ अमर पासवान बुधवार की दोपहर मुजफ्फरपुर पहुंचे और उन्होंने पर्चे दाखिल किए। इसके बाद पूर्व मंत्री व बोचहां का नौ बार प्रतिनिधित्व कर चुके रमई राम व उनकी बेटी गीता देवी पहुंचीं।

वीआइपी सुप्रीमो व बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी की अगुवाई में डा. गीता देवी ने अपने पर्चे दाखिल किए। भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित की जा चुकीं बेबी कुमारी भी समाहरणालय पहुंच चुकी हैं।

भाजपा के कई वरीय नेता भी वहां पर मौजूद हैं। माना जा रहा है कि कुछ ही क्षणों के बाद वे भी अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल कर देंगी। बुधवार की सुबह से ही मुजफ्फरपुर समाहरणालय में गहमागहमी थी।
सभी प्रमुख दलों के समर्थक व कार्यकर्ता यहां पहुंचने शुरू हो गए थे। बाद में उपमुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक व अन्य वरीय नेता भी मौके पर पहुंचे और अपने-अपने दल के प्रत्याशियों के उत्साह को बढ़ाया। साथ में उन्होंने कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करने का आग्रह किया।
