मुजफ्फरपुर। वर्दीधारी के सुस्त रवैये से अ’पराधियों के हौसले बुलंद है। बे’खौफ अ’पराधी पुलिस की गश्ती दल को धता बताकर घ’टनाओं को अंजाम दे रहे है। इन पर नकेल कसने के लिए ठोस का’र्रवाई की जरूरत है।
लू’ट की वारदात पर नजर डालें तो बीते दिनों सदर थाना के दिघरा पुल के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के मैनेजर से अ’पराधियों ने लाखों रुपए लूट लिए थे। इस मामले में अब तक राशि की बरामदगी नहीं हो सकी है।
जनवरी में मोतीपुर कल्याणपुर हरौना में सीएसपी संचालक राहुल मिश्र को गो’ली मा’रकर चार लाख रुपये लू’ट लिए गए। पिछले साल के रिकार्ड पर गौर करें तो बैंक लू’ट, वाहन व सीएसएपी संचालक से कई लू’ट की वा’रदातें हो चुकी हैं।
सरैया थाना क्षेत्र में एसबीआइ की रेपुरा शाखा से 6.82 लाख रुपये की लू’ट को अंजाम देकर लु’टेरे भाग निकले। दिसंबर में सकरा थाना क्षेत्र के भेरगरहा चौक के समीप सीएसपी संचालक पंकज झा को लू’ट के दौरान गो’ली मा’र दी गई। लु’टेरे उनकी बाइक व राशि लेकर भाग निकले।
इलाज के दौरान सीएसपी संचालक की मौ’त हो गई। पिछले साल जनवरी में अहियापुर थाना क्षेत्र के गरहा में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में लू’ट हुई। तीन बाइक से आए छह नकाबपोश लु’टेरों ने ह’थियार के बल पर बैंक से पांच लाख 12 हजार 15 रुपये लू’ट लिए। इसमें बैंक से 4.68 लाख 15 रुपये और ग्राहकों से 44 हजार रुपये लू’टे गए। वारदात के बाद सभी लु’टेरे बाइक पर सवार होकर फोरलेन के रास्ते अहियापुर की तरफ पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। सीसी कैमरे में अ’पराधियों की करतूत कै’द है, मगर अब तक गि’रफ्तारी नहीं हुई है।
