मुजफ्फरपुर। मुशहरी प्रखंड में बिजली बिल बकाया की राशि नहीं जमा करने पर छह ट्रांसफार्मरों का लाइन काट दिया गया है। यह कार्रवाई मुशहरी जेई विशाल कुमार द्वारा की गई।
इससे सैकड़ों उपभोक्ताओं के सामने बिजली संकट छा गई है। बता दें कि मुशहरी प्रखंड में कई लोगों पर 65 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया चल रहा है। किसी के पास 50 हजार तो किसी पर एक लाख रुपये बिजली बिल बकाया चल रहा है।
कहने के बाद भी बकाए राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा। इसको लेकर जेई के आदेश पर राधा नगर, छपरा मेघ, मुशहरी ब्लाक, भटौलिया इलाके के छह ट्रांसफार्मरों की बिजली बंद कर दी गई है।
बिजली बंद करने के दौरान बेला-मुशहरी फीडर में दो घंटे से अधिक बिजली बंद रही। इसके कारण बिजली से कार्य करने वाले हार्डवेयर व्यवसायी परेशान रहे। गर्मी में बिजली बंद रहने से परेशान हो रहे लोग।
रामकृपाल नगर मुहल्ले के भुट्टा राय ने बताया कि इधर कुछ दिनों से उक्त फीडर में रोज रात को बिजली बंद कर दी जा रही। अंधेरा हो जाने से चोरों को फायदा पहुंच रहा है। पुलिस गश्ती जीप को आते देख चोर दुबक जाता है और सड़क से सीधे पुलिस निकल जाती है।
