पश्चिम चंपारण। लौरिया थाना क्षेत्र के मटियरिया धांगड टोली से सौराहा गांव जाने वाली मुख्य सड़क के उत्तर गेहूं की खेत के पास रखे पुआल के ढ़ेर में बीती रात आ’ग लग गई और पुलिस ने राख से अधज’ला श’व बरामद की।
हालांकि श’व का अ’वशेष ही बचा है। श’व की पहचान करना कठिन है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सौराहा गांव जाने वाली मार्ग में गेहूं की खेत के पास रखे गोबरौरा गांव निवासी रामाधार पटेल की पुआल में श’व पड़ा है।
श’व की पहचान संभव नहीं है। पूरी तरह से ज’ल चुका है। अवशेष जब्त किया गया है। फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। संभावना व्यक्त की जा रही है कि श’व छुपाने की नीयत से पुआल के ढेर में आ’ग लगा दी गई है।
घटना की सूचना पर पहुंचे नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि फिलहाल तो श’व की पहचान भी नहीं हो पाई है कि पुरुष है या महिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

