जिस लेडी मुखिया के लापता हो जाने को प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा था, आज पुलिस ने उन्हें ब’रामद कर लिया। पुलिस ने इस मुखिया महिला का ब’यान भी मजिस्ट्रेट के सामने द’र्ज कराया है। महिला के बयान के मुताबिक, मामला कहीं से भी प्रेम प्रसंग का नहीं है, बल्कि वह पति प्रताड़ना से तं’ग आकर मायके चली गई थीं।

बता दें के सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड के खाप खोपराहा पंचायत की मुखिया रेखा कुमारी पिछले 9 मार्च को ला’पता हो गई थीं। इस गुमशुदगी की रिपोर्ट 15 मार्च को उनके पति ने दर्ज कराई थी।

पुलिस थाने में द’र्ज कराए गए मामले में पति ने 3 लोगों को ना’मजद किया था। उन्होंने आ’रोप लगाया था कि इन 3 लोगों ने रेखा कुमारी को शादी की नीयत से बहला-फुसला कर भगा लिया है।

गुरुवार को रेखा कुमारी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने सदर अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच भी कराई और इससे पहले मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी दर्ज कराया। रेखा कुमारी ने किसी भी तरह के प्रेम प्रसंग से इनकार किया।

उन्होंने कहा कि 8 मार्च को पति के साथ उनका झ’गड़ा हुआ था। पति ने उन्हें जान मार देने की ध’मकी दी थी, जिसके बाद 9 मार्च को वे अपने मायके चली गई थीं। 3 बच्चों की मां रेखा कुमारी ने यह भी कहा कि उनके पति उनके साथ अक्सर मा’रपीट करते हैं।
