24 मार्च को चरपोखरी थाना क्षेत्र के देवढ़ी गांव के बनास नदी के किनारे एक दलदलनुमा जमीन से मिली ना’बालिग लड़की की ला’श मा’मले में शनिवार को चौंकाने वाला खु’लासा हुआ। गि’रफ्तार आ’रोपी ने यह स्वीकार किया है कि उसने अपने जीजा और दोस्तों संग मिल ना’बालिग के साथ गैं’गरेप किया था।

जब उसकी मौ’त हो गई तो श’व को ठिकाने लगा दिया था। आ’रोपी मृ’तका की सहेली का पिता है। ना’बालिग पीड़िता अपनी शा’दीशुदा सहेली से मिलने उसके घर गई थी और इसी दौरान यह घ’टना हुई थी।

गि’रफ्तार आरोपी नंदजी मुसहर की नि’शानदेही पर ना’बालिग लड़की का श’व ब’रामद किया गया था। इस घ’टना में शामिल 5 और लोग फरार हैं। दरअसल, पी’ड़िता के गा’यब हो जाने के बाद उसके भाई ने 13 मार्च को थाना में बहन के अ’पहरण की जानकारी दी थी। पुलिस एकशन में आई और लड़की की सहेली के पिता नंदजी मुसहर को गि’रफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की।

नदंजी ने बताया कि खाना में जहर देकर लड़की को मारा गया और श’व को दलदलनुमा जमीन में छिपा दिया गया है। पुलिस ने श’व ब’रामद कर नंदजी की बेटी और पत्नी से पूछताछ की तो उन्होंने सारी घ’टना बता दी।

इसके बाद नंदजी ने भी पुलिस के सामने गैं’गरेप की बात स्वीकार करते हुए अपने साथ अन्य आ’रोपियों गोलका मुसहर, विकास मुसहर, चैत मुसहर, ढेढा मुसहर और मुख्तार मुसहर का नाम बताया।

इधर, FSL की टीम ने भी जांच की, जहां उसे कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले। मृतका भी नवादा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। मृ’त कि’शोरी की सहेली और नंदजी मुसहर की बेटी सीमा उसके घर के पास रहती थी। उसकी शादी सहार थाना क्षेत्र के एकवारी छपरा हुई है।
