बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कल दोपहर 31 मार्च को 1 बजे के बाद जारी होगा। जानकारी के अनुसार शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी कल बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी करेंगे। इस मौके पर बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर और अपर मुख्य सचिव संजय कुमार मौजूद रहेंगे। 
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च को जारी करेगा। बीएसईबी ने अब आधिकारिक रूप से इस पर मुहर लगा दी है। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग के सभागार में घोषित किया जाएगा।
साथ ही इस बार के रिजल्ट में भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय का फिर से डंका बज सकता हैबता दें कि टॉपर्स वेरिफिकेशन में सबसे ज्यादा सिमुलतला के छात्र शामिल हुए थे।
ऐसे में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सबसे ज्यादा छात्र टॉपर्स की सूची में फिर से रह सकते हैं।
