मुजफ्फरपुर : आज जिले के लक्ष्मी चौक स्थित रेडियो ऑरेंज 106.4 एफएम में इंडियन ऑयल एवं बिहार सरकार स्वास्थ्य समिति के संयुक्त प्रयास से 5 दिवसीय कार्यक्रम “टीका भव:” का आयोजन इंडियन ऑयल के पारस पेट्रोलियम के द्वारा संपन्न हुआ।

इस मौके पर इंडियन ऑयल के डिविज़नल मैनेजर उपस्थित रहे। डिविजनल मैनेजर सुबीर दास ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए आज टीका भव: का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। साथ- साथ उन्होंने xp 95 प्रीमीयम पेट्रोल के बारे में भी ग्राहकों को जानकारी दी गई।

Indian oil की तरफ़ से असिस्टेंट मैनेजर प्रजेश कश्यप , असिस्टेंट मैनेजर रितेश , पारस पेट्रोलीयम के डीलर अमित कुमार, रेडियो ऑरेंज के रीजनल बिज़नेस हेड प्रेरित चौहान , बिहार झारखंड सेल्स हेड अभिषेक श्रीवास्तव , मुज़फ़्फ़रपुर सेल्स हेड राजीव रंजन व आरजे चाँद मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन आरजे चाँद ने किया।


