बिहार को बुलडोजर मॉडल की जरूरत : योगी मॉडल से सुधरेगी विधि व्यवस्था, JDU ने कहा- नीतीश मॉडल बेस्ट

बिहार में किस का मॉडल सबसे सफल होगा, इस बात पर चर्चा तेज हो गई है। इस बात पर चर्चा ही नहीं अब राजनीति भी होने लगी है। जिस तरह से बिहार की कानून व्यवस्था लगातार खराब हुई है, उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक यह मांग करने लगे हैं कि बिहार में भी बुलडोजर मॉडल लागू किया जाए।

Baba Ka bulldozer' out From UP will now run in Bihar from April 1, Nitish  government gave 10-10 lakhs to every district - UP से निकला बाबा का बुलडोजर  अब 1 अप्रैल

यानी कि योगी मॉडल बिहार में भी लागू हो। उनका तर्क यह है कि यूपी में अपराध करने के बाद अपराधी बख्शे नहीं जाते हैं। अब बिहार में भी कुछ ऐसा ही योगी मॉडल लागू कर देना चाहिए। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने तंज कसते हुए कहा कि इनका बस चले तो बिहार का मुख्यमंत्री योगी को ही बना दें।

बीजेपी विधायक विनय बिहारी कहते हैं कि सबसे बेस्ट मॉडल योगी मॉडल है। बिहार में भी योगी मॉडल को लागू करना चाहिए। क्योंकि यहां कानून व्यवस्था लगातार गिर रही है। अपराधी बेखौफ हो रहे हैं। ऐसे में यदि यूपी जैसा बुलडोजर मॉडल लागू कर दिया जाए तो बेहतर होगा। क्योंकि यूपी में अपराध करने के बाद अपराधियों को बख्शा नहीं जाता है।


वहीं, जेडीयू के विधायक पंकज मिश्रा बताते हैं कि देश में सबसे बेस्ट मॉडल नीतीश मॉडल है। इस नीतीश मॉडल को देश स्तर पर लागू करना चाहिए। यहां न किसी को बचाया जाता है न फंसाया जाता है। जब से नीतीश कुमार हैं तब से अपराधी बिल में छुपे हुए हैं।

उधर, योगी मॉडल और नीतीश मॉडल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने तंज कैसा है। उन्होंने कहा कि दोनों मॉडल बेकार है। यदि इनका बस चले तो योगी आदित्यनाथ को बिहार का मुख्यमंत्री बना दें और उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बना दें। वैसे, बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। नीतीश कुमार से कुछ भी संभल नहीं रहा है। इनका मॉडल पूरी तरह से बेकार है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading