सीवान में मुखिया पति और उसके भांजे की गोली मारकर ह’त्या कर दी गई है। घ’टना के हुसैनगंज थाना क्षेत्र की है। गुरुवार सुबह अ’पराधियों ने बघौनी पंचायत के मुखिया पति विश्वकर्मा बिन तथा उसके 30 वर्षीय भांजे अमरजीत बीन को मौ’त के घा’ट उ’तार दिया।

चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों की लाश दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से मिली। खून से ल’थपथ लाश देख इलाके में ह’ड़कंप मच गया। आसपास में लोगों की भी’ड़ लग गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मा’मले की पड़ताल में जुटी है। यु’वक की प’हचान की जा रही है।

परिजनों का कहना है कि विश्वकर्मा बिन अपने भांजे के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने दोनों को मौ’त के घाट उ’तार दिया। परिजनों का आरोप है कि विश्वकर्मा का गांव में एक युवक से वि’वाद चल रहा था।

आशंका है कि युवक ने ही रंजिश के कारण दोनों को मौत के घाट उतारा। परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आ’रोपियों को जल्द से जल्द गि’रफ्तार करे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों की लाश अलग-अलग इलाकों में मिली है। भरौली निवासी जयप्रकाश बिन के 30 वर्षीय पुत्र अमरजीत बिन का शव एमएच नगर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के ठीक पीछे कबिलपुरा मोड़ के पास झाड़ी में पाया गया। वहीं मुखिया पति विश्वकर्मा बिन का श’व हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी के समीप पाया गया।

सवाल उठता है कि आखिर अपराधियों ने दोनों की लाश अलग-अलग इलाके में क्यों फेंकी? एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने कहा कि दोनों शव को पोस्टामॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। कुछ लोगों से पू’छताछ की जा रही है। अ’पराधियों की त’लाश में छा’पेमारी की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।