मुजफ्फरपुर। मैट्रिक रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार परीक्षार्थियों द्वारा किया जा रहा है। बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करेगा। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थी इसे बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
मुजफ्फरपुर की बात करें तो यहां के बच्चे गुरुवार की सुबह से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। वैसे इंटरनेट मीडिया पर इसको लेकर जारी कयासों की वजह से विगत तीन-चार दिनों से परीक्षार्थी संशय की स्थिति से गुजर रहे थे, लेकिन बिहार बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी साझा किए जाने के बाद सभी तरह के संशय का अंत हो गया।

आज मैट्रिक का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। मुजफ्फरपुर के 73 हजार 144 परीक्षार्थी इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इस परीक्षा में शामिल हुए थे।
परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से शुरू किया गया था। कहा जा रहा है कि इस बार पूरे बिहार से करीब 17 लाख परीक्षार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया था। बोर्ड ने कापी मूल्यांकन के साथ ही टेबुलेशन का काम करवाया।
इसकी वजह से परीक्षाफल प्रकाशन में लगने वाला समय काफी कम हो गया। हालांकि मोतिहारी में गणित की परीक्षा फिर से कराए जाने की वजह से थोड़ी परेशानी हुई थी।

