मुजफ्फरपुर। हाईस्कूल परिणाम को लेकर फ्रा’ड भी छात्रों के स्वजनों को फोन कर तरह-तरह का प्रलोभन देते रहे। हालांकि इस तरह के मामले उजागर होने के बाद परीक्षार्थी से लेकर स्वजन भी सतर्क थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आज बिहार हाईस्कूल परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया।
परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों के मन जो जो भय था वो समाप्त हो गया। परीक्षा परिणाम से पहले विद्यार्थियों की धड़कनें तेज हो गई थी। मुजफ्फरपुर में गुरुवार की सुबह से ही सभी परीक्षार्थी रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे थे।
परिणाम जारी होने से पहले पूर्वी चंपारण के रक्सौल व पश्चिम चंपारण व मुजफ्फरपुर से कई ऐसे मामले आए जसिे छात्रों के स्वजन संशय में पड़ गए थे। परिणाम आने के बाद दूर हुआ भ्रम रक्सौल में एक अजीबों गरीब मामला आया था।
जिसमें साइब फ्रा’ड की ओर से कहा गया कि आपकी बेटी मैट्रिक परीक्षा में साइंस के दो विषय में फे’ल है, उसे कुल 230 नंबर आए हैं। छह हजार दीजिए, फर्स्ट डिविजन से पास हो जाएगी। मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आने से पूर्व परीक्षार्थियों और अभिभावकों के पास इस तरह के फ’र्जी फोन आते रहे।
इस मामले में पूर्वी चंपारण के डीईओ संजय कुमार का कहना है था परीक्षा परिणाम अतिगोपनीय होता है। प्रत्येक वर्ष इस तरह के फर्जी फोन आते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से गुरुवार को हाई स्कूल का परिणाम जारी होते ही परीक्षार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
उत्तर मुजफ्फरपुर समेत पूरे बिहार के परीक्षार्थी अपना परिणाम जानने के लिए मोबाइल व साइबर कैफे पर नजरें बनाए हुए थे। सभी 3.00 बजे का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वेबसाइट पर रिजल्ट आया छात्रों में खुशी देखने लायक थी।
सभी सफल होने वाले छात्रों के घरों में उत्सव का माहौल था। सफल परीक्षार्थियों को स्वजनों ने मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
