ट्रेन से नेपाल जाने के लिए भी पासपोर्ट होगा अनिवार्य?

भारत और नेपाल के बीच बहुप्रतीक्षित पैसेंजर ट्रेन सेवा की शुरुआत शनिवार (2 अप्रैल 2022) से हो गई। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने संयुक्‍त रूप से ऐतिहासिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोनों देश के प्रधाानमंत्री ने वर्चुअल तरीके से ट्रेन सेवा का फिर से आगाज किया।

Indo Nepal Special Story After Locked Borders Due To Corona - सीमा पार  मौजूद बेटियों को सता रही है इस बात की चिंता, बोली- कहीं छूट ना जाए मायका' -  Amar Ujala

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा इस मौके पर भारत की राजधानी दिल्‍ली में मौजूद रहे। इससे दोनों देशों के हजारों लोगों को फायदा होगा। फिलहाल यह ट्रेन जयनगर से नेपाल के कुर्था (जनकपुर) तक जाएगी। बाद में इस रेलवे लाइन का विस्‍तार किया जाएगा।

चूंकि यह ट्रेन दो देशों में जाएगी तो ऐसे में सवाल उठता है कि क्‍या ट्रेन के जरिये भारत से नेपाल जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी? भारत सरकार और रेलवे की ओर से इस बाबत पूर्व में ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं। 

ट्रेन से भारत से नेपाल जाने के लिए पासपोर्ट की अनिवार्यता नहीं रहेगी। हालांकि, यात्रा के दौरान भारत सरकार या फिर राज्‍य सरकारों की ओर से जारी फोटो पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। ऐसे दस्‍तावेजों की एक सूची भी जारी की गई है।  पासपोर्ट की अनिवार्यता नहीं होगी, लेकिन यात्री पासपोर्ट के साथ भी नेपाल आ और जा सकेंगे। बता दें कि इस पैसेंजर ट्रेन का विस्‍तार नेपाल के वरदीवास तक किया जाएगा। फिलहाल इस रेल सेक्‍शन को इसके लिए तैयार किया जा रहा है।

पासपोर्ट

भारत सरकार/राज्‍य सरकार/संघ शासित प्रदेशों की ओर से कर्मचारियों के लिए जारी फोटो पहचान पत्र।

भारतीय चुनाव आयोग की ओर से जारी फोटो पहचान पत्र।

नेपाल स्थित भारतीय दूतावास/भारतीय महावाणिज्‍य दूतावास की ओर से जारी आपातकालीन प्रमाण पत्र या परिचय प्रमाण।

65 से अधिक और 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों की उम्र और पहचान की पुष्टि के लिए फोटोयुक्‍त पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सीजीएचएस कार्ड या राशन कार्ड आदि भी मान्‍य होंगे।

एक परिवार के मामले में यदि किसी एक वयस्क के पास उपरोक्‍त 1 से 3 में वर्णित कोई एक दस्तावेज हो तो अन्य सदस्यों को परिवार से उनके संबंध दर्शाने वाले फोटो युक्त पहचान पत्र (जैसे- सीजीएचएस कार्ड, राशन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, स्कूल/ कॉलेज के परिचय पत्र आदि) होने पर भी यात्रा की अनुमति दी जा सकती है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading