बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त प्रेक्षक सत्यजीत सरकार ने शुक्रवार को मुशहरी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर समीक्षा की। उसके बाद कई बूथों का भौतिक सत्यापन किया। प्रखंड की तीन पंचायतों रजवाड़ा भगवान, डुमरी व आथर के 20 बूथों को नक्सल बूथ घोषित किया गया है। बीडीओ महेश चंद्र व मुशहरी थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने इसे लेकर तैयारी के बारे में बताया।

बीडीओ महेश चंद्र को निर्देश दिया कि बूथों पर मतदान कर्मियों व मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। पेयजल, शौचालय व विकलांगो के लिये रैंप हो। मतदाताओं को भयभीत करने की अगर सूचना मिले तो तुरंत कार्रवाई करें। उसके बाद प्रेक्षक सत्यजीत सरकार ने प्रखंड की सीमा बैकटपुर व रामदयालु जाकर मुआयना किया।

वहीं चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक चमार ने एनडीए गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी के बोचहां प्रखंड कार्यालय के समीप चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से आज तक भाजपा को छोड़ कर सभी पार्टियों ने गरीबी हटाने का नारा देकर केवल सरकार बनायी। लेकिन भाजपा की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी कैसे समाप्त होगी, यह करके दिखाया है।
विधान पार्षद सह चुनाव प्रभारी देवेश कुमार ने कहा कि परिवारवाद को हराने के लिए निर्दलीय जीत कर भी भाजपा को समर्थन देने वाली बेबी कुमारी ने गत चुनाव में एक पार्टी का टिकट केवल इसलिए लौटा दिया कि उन्हें अपने पद से ज्यादा सिद्धांत और राष्ट्र प्यारा था। मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि कुछ लोग अपने ही नाव में छेद कर डूबने का दोष दूसरों पर डाल देते हैं। ऐसे लोगों से बचना है।
सांसद अजय निषाद ने कहा कि बेबी कुमारी की जीत में ही बोचहां की जीत है। जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक है। कहलगांव के विधायक पवन यादव ने कहा कि यह चुनाव राज्य एवं देश की दशा एवं दिशा का निर्धारण करेगी।
